रेलवे की तरफ से खुसखबरी गोरखपुर से चल सकती है वन्दे भारत

गोरखपुर से दिल्ली के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत चल सकती है। ट्रेन को चलाने में दो राज्यों की राजधानी को जोड़ने व न्यूनतम 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार वाली राजधानी एक्सप्रेस जैसी अड़चन भी नहीं है। एनईआर के ट्रैक पर पहले से ही वाराणसी कैंट से वंदे भारत चलाई भी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन को भी गोरखपुर से इस ट्रेन के चलने की उम्मीद जग गई है। पूर्वोत्तर रेलवे में वाराणसी कैंट से रामबाग-प्रयागराज रूट से होकर चल रही, वंदे भारत की अधिकतम गति 110 किमी प्रति घंटे है। गोरखपुर से लखनऊ रूट पर भी यह गति हासिल करने में कोई तकनीकी अड़चन नहीं है।