राष्ट्रपति करेंगे गोरखपुर का दौरा, गोरखपुर प्रसासन ने की अपने तयारिया तेज

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। राष्ट्रपति की फ्लीट में आठ एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस तब तक  रहेंगी, जब तक वह जिले में मौजूद रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग के पास वर्तमान में चार एएलएस एंबुलेंस हैं, जबकि चार दूसरे जिलों से मंगाई जा रही हैं।

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट, आयुष विश्वविद्यालय भटहट और श्री गुरु गोरक्षनाथ आयुर्विज्ञान संस्थान में स्वास्थ्य विभाग सेफ हाउस बनाएगा। यहां 150 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती रहेगी। राष्ट्रपति के पहुंचने के पहले 20 से ज्यादा 108 एंबुलेंस विभिन्न स्थानों पर खड़ी रहेंगी। आपात स्थिति में यह एंबुलेंस तत्काल पहुंचेंगी।

राष्ट्रपति के दौरे में जिन स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है उनके लिए विशेष परिचय पत्र की भी व्यवस्था की जा रही है। सीएमओ डॉ सुधाकर पांडे ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जरूरत के मुताबिक और भी स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है। साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी। वहीं, राष्ट्रपति के आने के पहले विभाग दवाओं की भी व्यवस्था करने में जुट गया है। राष्ट्रपति भवन के निर्देश पर दवाओं से लेकर उनके ब्लड ग्रुप तक का इंतजाम किया जा रहा है।

बाढ़ खंड को मिली आयुष विश्वविद्यालय परिसर से पानी निकालने की जिम्मेदारी

गोरखपुर में तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश ने राष्ट्रपति के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों की थोड़ी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कार्यक्रम का समय नजदीक आने के साथ तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। भटहट के पिपरी में आयुष विश्वविद्यालय की जमीन से पानी निकालने में हो रही देरी पर प्रशासन ने अब ये जिम्मेदारी बाढ़ खंड के अधिकारियों को सौंप दी है।

पहले यह काम ग्राम्य विकास विभाग को दिया गया था। सोमवार को मौके पर पहुंचे बाढ़ खंड दो के अभियंताओं ने पोकलेन मशीन की मदद से आयुष विश्वविद्यालय के 52 एकड़ के स्थल की मेड़बंदी कराते हुए पानी निकालने का काम शुरू कर दिया।

उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा के लिए 200 सीसी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। 27 अगस्त तक चारों तरफ कैमरों के लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इन कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी कार्यक्रम स्थल के हर कोने पर नजर रख सकेंगे।

डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई हैैं। कहीं कोई चूक न रह जाए इसके लिए सभी अधिकारियों की ड्यूटी बांट दी गई है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 को गोरखपुर आएंगे। वह यहां आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहां से निकलने के बाद वे मानीराम के सोनबरसा में गुरु गोरखनाथ विश्ववविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। राष्ट्रपति, गोरखनाथ मंदिर भी जा सकते हैं।