मुजफ्फरपुर: SSP ने दिया यह आदेश, नहीं रुक रही हर्ष फायरिंग, अब रिसेप्शन में मुखिया पति ने चलाई गोली

मुजफ्फरपुर में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल में लगातार इस तरह के मामले सामने आये हैं। लेकिन, पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

वायरल वीडियो अहियापुर के सहबाजपुर पंचायत के मुखिया पति मो. इनायत का बताया जा रहा है। वीडियो आठ दिसंबर की रात का है। जिसे एक पैक्स अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए डीएम एसएसपी से अविलंब कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो सिर्फ सार सेकेंड का है। जिससे साफ पता चल रहा है कि यह किसी पार्टी का है। काफी संख्या में लोग डीजे की धुन पर थिरक रहे हैं। इसी दौरान मुखिया पति रिवॉल्वर को आसमान की तरफ करके कई राउंड फायरिंग करते हैं और निकल जाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक भी पहुंच है। एसएसपी कहा कि वीडियो का सत्यापन कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।