मुजफ्फरपुर / दोपहर में 5 घंटे धू-धू कर जला बाटा शोरूम, बाजार में ठप हो गया कारोबार; रात 1 बजे फिर धधकी आग

मुजफ्फरपुर.  मोतीझील स्थित बाटा शोरूम में बुधवार को दो बार भीषण आग लगी। शॉर्ट सर्किट से पहले दोपहर 12:30 बजे आग लग गई तो देर रात करीब 1 बजे दोबारा शो रूम धू-धूकर जलने लगा। दोपहर में ऊपरी मंजिल पर लगी आग को शुरुआत में ही काबू करने के बजाय दुकान के कर्मचारी भाग निकले।

धीरे-धीरे आग भड़क उठी तो बुझाना मुश्किल हो गया। 1:15 बजे डीएम आलोक रंजन घोष, एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार, नगर डीएसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। 1:45 बजे दमकल गाड़ी पहुंची। लेकिन, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। भीतर घुसना भी मुश्किल हो गया था। ऊपरी मंजिल पर जाने का किसी को साहस नहीं हो रहा था।

डीआरबी मॉल स्थित मैनेजमेंट कंपनी के डायरेक्टर प्रत्युष व सागर एक्सक्लूसिव के कर्मियों ने आग बुझाने का अन्य लोगों के साथ भरपूर प्रयास किया। कई दुकानदारों ने पाइप लेकर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन धुएं के कारण बाहर निकल आए। दमकलकर्मियों को भी कोई उपाय नहीं सूझ रहा था। आग की ऊंची लपटें व धुआं देख कर शहर के विभिन्न इलाकों से लोगों का हुजूम पहुंचने लगा। आवागमन ठप हो गया। आसपास के मार्केट की दुकानें खाली कराई जाने लगीं। अगल-बगल के दुकानदार व स्टाफ कपड़े व सामान का बंडल लेकर सुरक्षित जगह पर भागते रहे।

उधर, व्यवसायी आग फैलने के डर से सहमे रहे। बड़ी-छोटी 6 दमकल गाड़ियां, उसकी टीम, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ और दर्जनों व्यवसायी आग बुझाने में जुटे रहे। 4:30 बजे कांटी थर्मल पॉवर की सीआईएसएफ टीम बड़ा क्रेन लेकर पहुंची। तब ऊपरी मंजिल के बंद शटर को नोच कर हटाया गया। उसके बाद आग पर पानी की बौछार की जाने लगी। शाम 5 बजे तक डीएम और एसएसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला ओवरब्रिज पर खड़ा रहा। बाटा शोरूम के संचालक संजीव झा ने अगलगी से लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही है। भवन अप्सरा ज्वेलर्स के मालिक राजीव कुमार का बताया गया है। देर रात दोबारा लगी आग को दमकल की दो गाड़ियों ने नियंत्रित किया।

की गई घोषणा- गिर सकता है भवन फिर भी लाठी चटकाने पर हटे लोग
भीड़ को हटाने के लिए माइक से घोषणा की गई कि कभी भी भवन गिर सकता है जिससे बड़ा हादसा हो जाएगा…। फिर भी डीएम समेत सिटी एसपी, नगर डीएसपी द्वारा पीछे धकेलने व पुलिस कर्मियों के डंडे चटकाने पर लोग हटे।

दो रातों से थी वायर जलने की दुर्गंध
एसयूसीआई कार्यालय के जिला सचिव अर्जुन कुमार ने बताया कि दो रातों से मोतीझील में वायर जलने की दुर्गंध फैल रही थी। डीआरबी मॉल के गार्ड व स्टाफ ने पड़ताल करते हुए बीती रात जागकर काटी। कोई पता नहीं चल पाया था।

आग की चपेट में मोतीझील का हाई टेंशन तार डैमेज, शाम में बिजली चालू 
अगलगी में हाई टेंशन तार डैमेज हो गया। दोपहर 1:22 बजे मोतीझील की बिजली बंद करा दी गई। आग बुझाने के दौरान एहतियातन शाम पौने 6 बजे तक मोतीझील की बिजली बंद रखी गई।

बायलॉज से भवन बना होता तो इतनी परेशानी नहीं होती
एक व्यक्ति ने डीएम से कहा- सर देखिए, बेतरतीब ढंग से कितने ऊंचे-ऊंचे भवन बने हैं। अगर बिल्डिंग बायलॉज के मुताबिक भवन बना होता तो आग बुझाने में इतनी परेशानी नहीं होती। सभी भवनों की जांच कराएं, तभी लोग मानेंगे।

मजिस्ट्रेट करेंगे घटना की जांच
डीएम आलोक रंजन घोष ने भविष्य में मोतीझील अथवा शहर के किसी भी व्यस्ततम इलाके में इस प्रकार की अगलगी की घटना को रोकने के लिए मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है। उन्होंने एसडीओ पूर्वी की अध्यक्षता में डीएसपी मुख्यालय, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के साथ ही जिला अग्निशमन अधिकारी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है।