भिवानी : प्लास्टिक के ड्रम में महिला व 2 बच्चियों के सिर कटे शव मिले

हरियाणा के भिवानी में दिल्ली-पिलानी नेशनल हाइवे पर शुक्रवार सुबह खरक कलां गांव की नहर पुलिया के पास प्लास्टिक के एक ड्रम में तीन सिर कटे शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों में एक महिला और दो बच्चियां शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें खरक कलां गांव की नहर के पास एक ड्रम में तीन शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस के अनुसार, तीनों शवों को बुरी तरह से क्षत-विक्षत किया गया है। तीनों शवों के सिर गायब मिले। जांच में पाया कि एक शव लगभग 20 वर्षीय महिला, दूसरा लगभग 10 वर्षीय बच्ची तथा तीसरा लगभग 2-3 वर्षीय बच्ची का है।

न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया और पुलिस उपाधीक्षक जगत सिंह मौके पर पहुंच गए।

पूनिया ने बताया कि शवों की शिनाख्त करने की कोशिश जारी है और आसपास के क्षेत्र में सूचना दे दी गई है कि कोई भी महिला व बच्चे गायब हैं तो वह भिवानी पुलिस से संपर्क करें।