
बिहार के समस्तीपुर और बक्सर जिले मे पेट्रोलियम ,िलने के संकेत पाए गए है। बिहार सरकार ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी मंजूरी दे दी है। गंगा बेसिन में समस्तीपुर (308.32 वर्ग किमी) और बक्सर (52.13 वर्ग किमी) में तेल भंडार जानकारी मिलने के बाद ओएनजीसी ने दोनों ब्लॉकों की खोज के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।समस्तीपुर में 308 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में तेल की खोज अत्याधुनिक तकनीक से किया जाना है। वहीं बक्सर के 52.13 वर्ग क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थ की खोज की जाएगी।