
बाढ़ में बेखौफ अपराधियों ने शनिवार देर रात पंडारक पूर्वी पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया गोरेलाल यादव और एएसआई राजेश कुमार व वार्ड सदस्य लाल बहादुर दास की गोली मारकर हत्या कर दी। तीनों की मौत पत्रकारनगर के निजी राजेश्वरी अस्पताल में इलाज के दौरान कुछ घंटों के अंतराल पर हो गई। शादी समारोह के दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने मुखिया को लक्ष्य कर करीब 12 राउंड गोलियां दागीं थीं। इस दौरान एएसआई व वार्ड सदस्य भी गोली के शिकार हो गए। तीनों के मौत की पुष्टि बाढ़ थानाप्रभारी संजीत कुमार ने की है। घटना के पीछे चुनाव व पुरानी रंजिश को अहम कारण बताया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ऐहतियात के तौर पर गोपिकित्ता गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं रविवार की देर दोपहर बाद मृत एएसआई का शव पटना पुलिस लाइन लाया गया। जहां पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सलामी दी। मृतक मुखिया व वार्ड सदस्य पंडारक थाना के गोपकित्ता गांव के ही रहने वाले थे जबकि मृतक एएसआई राजेश कुमार मूलरूप से नवादा जिले के हिसुआ के श्रीरामपुर गांव के रहनेवाले बताए गए हैं। वह पंडारक थाने में एएसआई के पद पर पदस्थापित थे। बताया गया है कि नव निर्वाचित मुखिया गोरेलाल शनिवार को बाढ़ के वाजितपुर स्थित हैप्पी मैरेज हॉल में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे। इसी शादी में एएसआई व वार्ड सदस्य भी मौजूद थे। रात करीब 11 बजे जयमाल के समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने आतिशबाजी के बीच मुखिया पर लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में मुखिया, समारोह में शामिल पंडारक थाने के एएसआई राजेश कुमार और वार्ड सदस्य लाल बहादुर दास को गोलियां लगीं। बादमाशों ने 12 राउंड से अधिक फायरिंग की। गोली चलने से वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में तीनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद लोग उन्हें पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित राजेश्वरी अस्पताल ले आए, जहां मुखिया और एएसआई की शनिवार की रात को ही इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि घायल वार्ड सदस्य लाल बहादुर दास ने रविवार की देर दोपहर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।