पटना। मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के लिए काग्रेस से उनका टिकट फाइनल हो चुका है और वो इसी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर मुंगेर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि अनंत सिंह ने एेलान किया है कि 18 जनवरी से अथमलगोला से मुंगेर तक रोड शो करेंगे। अनंत सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि मुंगेर की जनता अब ललन सिंह को भूल चुकी है और अब अनंत सिंह मुंगेर की जनता के लिए खुद खड़ा रहेगा और जनता के लिए काम करेगा।
आज सुबह से ही पटना स्थित उनके आवास के बाहर मुंगेर से आए लोगों की काफी भीड़ लगी है। लोग उन्हें अपना नेता बता रहे हैं। अनंत सिंह ने अपने पैतृक गांव नदावां जाकर रोड शो में सफलता के लिए मंदिर में जाकर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा कर आशीर्वाद लिया था। उसके बाद उन्होंने कहा कि अपने विपक्षी का मैं जमानत जब्त करवाऊंगा।