
सेक्टर-7 में घर से बाजार जा रही महिला से एक स्कूटर सवार युवक पर्स छीनकर फरार हो गया है। पर्स में एक आई फोन, डेढ़ हजार रुपये और अन्य कागजात थे। महिला की शिकायत पर सेक्टर-7 पुलिस चौकी ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान करने में लगी है।
शिकायत में सेक्टर-7 वासी महिला सरोज ने बताया कि मंगलवार शाम सवा 6 बजे वह अपने घर से रतगल बाजार जाने के लिए निकली थी। वह पैदल ही अपने घर से बाजार के लिए जा रही थी। उसने अपने एक हाथ में पर्स पकड़ रखा था। उसी पर्स में उसका मोबाइल फोन और डेढ़ हजार रुपये थे। वह अपने घर से थोड़ी ही दूरी पर पहुंची थी कि पीछे से एक युवक स्कूटर पर आया और उसके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गया। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। महिला की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।