
टाइगर रिजर्व के मोगली अभयारण्य में आज सुबह बाघिन का शव मिला है। बाघिन की मौत टाइगरों के बीच लड़ाई का नतीजा माना जा रहा है प्रारंभिक रूप से प्रबंधन ने बाघों की आपसी लड़ाई में मौत की आशंका जताई है। पेंच टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र कुरई के बीट आलेसुर में सुबह 9 बजे गश्ती दल को एक बाघिन का शव दिखा था। टाइग्रेस के शव के मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर दो बाघों के आपसी संघर्ष के निशान एवं बाल मिले, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिये भेजा गया है। शव के परीक्षण के बाद आवश्यक अवयवों को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा गया. बाघिन की उम्र एक साल बताई जा रही है। घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर प्रथम दृष्टया यहीं मालूम हो रहा है कि बाघों की आपस में लड़ाई हुई होगी, जिसमें बाघिन की मौत हो गई।