
(अंबाला)नारायणगढ़। यूको बैंक के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक से पैसे निकलवाकर जा रही महिला से 50 हजार रुपये की नकदी से भरा बैग छीन लिया। जब महिला मोटरसाइकिल पर अपने बेटे संग जा रही थी तो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बेटे ने काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए।
गांव लाहा निवासी लवप्रीत सिंह अपनी मां बलविंद्र कौर को लेकर नारायणगढ़ थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। लवप्रीत ने बताया कि वीरवार को वह अपनी माता के साथ स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से पैसे निकलवाने गया था। माता ने अपने खाते से 50 हजार रुपये निकलवाकर बैग में रख लिए थे। इसके बाद पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बैग में मोबाइल, बैंक की पासबुक व चेकबुक भी थी।