फेसबुक से पकड़ा गया रेप का आरोपी, फोटो पोस्ट करने से मिला पुलिस को सुराग

तीन वर्षों- से फरार चल रहे दुष्कर्म के एक आरोपी को कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने फेसबुक पोस्ट की मदद से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय राहुल विक्टर के रूप में हुई है। वह सिकंदरपुर, गुरुग्राम का रहने वाला है।

वारदात के बाद आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर बदल दिए थे और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीड़िता को ब्लॉक कर दिया था। आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सेल्फी डाली थी, इसी सेल्फी की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि 10 फरवरी 2016 को एक युवती ने कोटला मुबारकपुर थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया था कि वह आरोपी को करीब एक साल से जानती थी। आरोपी उसे लेकर एक दिन गुरुग्राम गया था, जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोपी ने पीड़िता का वीडियो और फोटो भी खींच लिए थे, जिनके बल पर वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़िता ने परेशान होकर पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर बदल लिए और पीड़िता को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लॉक कर दिया। हालांकि, फेसबुक पर की गई पोस्ट के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस आरोपी से मामले को लेकर पूछताछकर रही है।

पुलिस ने आरोपी के फेसबुक अकाउंट पर अपलोड की गई सभी फोटो देखी। एक फोटो में वह एक रेस्त्रां के पास नजर आया। उस पर कई फोन नंबर लिखे मिले। पुलिस ने उन नंबरों पर बात की तो पता चला कि आरोपी वर्ष 2017 में रेस्त्रां में काम करता था। इसी आधार पर पुलिस उस तक पहुंच गई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी एयरसेल का नंबर इस्तेमाल कर रहा था। कंपनी बंद होने के चलते उसके नंबर की जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद एसएचओ अजय नेगी, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसआई दुर्गा प्रसाद और एसआई रवि यादव की टीम ने आरोपी के सोशल मीडिया एकाउंट को खोजना शुरू किया। पुलिस ने आरोपी के नाम से जुड़े 150 फेसबुक अकाउंट खंगाले। इस दौरान एक अकाउंट पर आरोपी की तस्वीर देखकर पुलिस ने उसे पहचान लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा।