प्रेमी व मां के साथ मिलकर बेटी ने पिता को मौत के घाट उतारा, बेटी बोली- पिता नशे में करता था दुष्कर्म

कानपुर देहात में डेरापुर थाना क्षेत्र निवासी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या उसकी बेटी ने अपने प्रेमी व मां के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर बुधवार को घटना का खुलासा कर दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए फावड़े को भी बरामद कर लिया है।

पुलिस की पूछताछ में बेटी ने पिता पर शराब के नशे में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बेटी ने बताया कि मां के समझाने के बाद भी पिता नहीं मान रहे थे। डेरापुर थाना क्षेत्र निवासी प्रॉपर्टी डीलर (43) की 16 मार्च की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।सुबह घर के बगल में शव पड़ा मिला था। माती स्थित पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर की बेटी के गांव निवासी युवक से प्रेम संबंध थे। प्रॉपर्टी डीलर ने कुछ दिन पहले बेटी को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।

बेटी के अनुसार इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर खुद नशे की हालत में उसका यौन शोषण करने लगा। यह बात उसने मां व प्रेमी को बताई। इस पर मां ने पति को समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। मां जब आंगनबाड़ी केंद्र चली जाती तो उसे अकेला पाकर पिता नशे की हालत में दुष्कर्म करता था।इससे परेशान होकर उसने पिता की हत्या की योजना बनाई। 16 मार्च की शाम को पिता घर आए तो उसने मां व प्रेमी के साथ मिलकर फावड़े से कई वार करके उसकी हत्या कर दी। वारदात के खुलासे के दौरान सीओ शिव ठाकुर, प्रभारी निरीक्षक डेरापुर अखिलेश कुमार जायसवाल मौजूद रहे।