प्रयागराज से पुणे और बेंगलुरु की उड़ानें शुरू

कई दिनों से बंद पुणे और बेंगलुरु की उड़ाने गुरुवार को प्रयागराज से शुरू हो गईं। उड़ाने शुरू होने से यात्रियों ने खुशी जताई। निजी विमानन कंपनी इं‌डिगो ने प्रयागराज-पुणे और प्रयागराज-बेंगलुरु फ्लाइट का संचालन शुरू किया तो एयरपोर्ट की रौनक भी बढ़ गई। प्रयागराज एयरपोर्ट में कई दिनों बाद 1300 से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही हुई। गुरुवार को प्रयागराज एयरपोर्ट से पुणे, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, रायपुर, देहरादून, मुंबई, गोरखपुर, भोपाल समेत सभी फ्लाइटों ने उड़ाने भरीं।

कई दिन पहले प्रयागराज एयरपोर्ट से पुणे और बेंगलुरु की उड़ानों का संचालन एकाएक बंद कर दिया गया था। दो उड़ानों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी होने लगी। तीन दिन पहले ही इंडिगो प्रशासन की ओर से पुणे और बेंगलुरु फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया गया था। फिलहाल बेंगलुरु फ्लाइट रोज तो पुणे फ्लाइट इस माह अलग-अलग तिथियों में अब कुल 10 दिन चलेगी। प्रयागराज से इसका संचालन अब चार सितंबर को ही होगा। गुरुवार को 600 या‌त्री यहां फ्लाइटों से उतरे, जबकि यहां से रवाना होने वालों की संख्या 714 रही। इंडिगो की दिल्ली, भुवनेश्वर, रायपुर, देहरादून, मुंबई, गोरखपुर, भोपाल समेत सभी फ्लाइटों का आवागमन हुआ।