प्रयागराज जा रहे अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया, ट्वीट कर जताई नाराजगी

प्रयागराज जा रहे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। उन्हें फ्लाइट की अनुमति नहीं दी गई। जिस पर उन्होंने ट्वीट कर नाराजगी जताई।

अखिलेश ने कहा कि एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है।

फ्लाइट किन कारणों से रोकी गई है अभी ये पता नहीं चल पाया है। वहीं, अखिलेश के ट्वीट से हंगामा जरूर हो रहा है।

अखिलेश यादव प्रयागराज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।