
पूर्णिया। माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रमंडलस्तरीय बैठक पूर्णिया प्रमंडल अध्यक्ष अशोक पासवान की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्य उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह, विशिष्ट अतिथि के रुप में संघ के पटना के प्रभारी महासचिव विनय मोहन व परीक्षा सचिव देव वंश सिंह शामिल हुए। इस दौरान चारों जिले पूर्णिया,अररिया,किशनगंज व कटिहार पर राज्य संघ के बकाए राशि एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। इसके अलावा संघ की विभिन्न समस्याओं और अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया । राज्य संघ के प्रभारी महासचिव विनय मोहन ने सदस्यता अभियान पांच सितंबर से पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया। मूल्यांकन की बकाया राशि भी प्रधानाध्यापकों से वसूल कर राज्य संघ को यथाशीघ्र देने को कहा गया। राज्य संघ व सरकार के बीच हुए समझौते का क्रियान्वयन संबंधी सवाल के जवाब में प्रभारी महासचिव ने आश्वासन दिया कि उन लोगों की शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से बातचीत हुई है। उन्होंने सभी पहलुओं पर क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। संघ के उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह ने विस्तार से एमएसीपी की समस्या पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ हमेशा शिक्षकों के हित के लिए संघर्ष करता रहा है और करता रहेगा। कई संघ इस संघ के विरुद्ध बने लेकिन एक भी कारगर साबित नहीं हुआ। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने वेतन विसंगतियों को दूर कराने का काम करेगा और इसके लिए शिक्षा मंत्री से लगातार बात चल रही है। देव वंश सिंह परीक्षा सचिव ने परीक्षा संबंधी विभिन्न समस्याओं और मुद्दे पर चर्चा की। इस मौके पर प्रमंडलीय सचिव मु. शमीम अख्तर, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ पूर्णिया के अध्यक्ष डा. अमरेंद्र प्रसाद यादव, सचिव डा. राम शरण मेहता, प्रमंडल मीडिया प्रभारी नागमणि रजक, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर राम, परीक्षा सचिव संजय कुमार, कटिहार अध्यक्ष ददन सिंह, अररिया अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, परीक्षा सचिव मनोज कुमार मेहता, राज्य मूल्यांकन परिषद सदस्य आदिल शरवर, किशनगंज जिला अध्यक्ष मु. जुनेद आलम, सचिव मु. अफताब आलम व कोषाध्यक्ष सुशील कुमार आदि मौजूद थे।