दिल्ली पुलिस ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपये दान दिया है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने भारत के वीर पोर्टल पर अपना योगदान दिया है। इस पोर्टल को गृह मंत्रालय ने शुरू किया है। यह फंड में जमा राशि को शहादत देने वाले अर्धसैनिक बल के जवानों के परिवारों को दी जाएगी। गत 14 फरवरी को पुलवामा जिले में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।