श्रीनगर,। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रविवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो हुई। इसमें जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी पाकिस्तानी वसीम मारा गया। पुलिस मामला दर्ज दर्ज कर इलाके की छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि सेना इलाके में आतंकियों के लिए सर्च अभियान चलाया है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से 4 एके राइफल बरामद की गई हैं। ये सभी आतंकी एक घर में छिपे हुए थे। गोलीबारी के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है।
बताया जा रहा है कि इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ और सोएसी ने शोपियां के बतागुंड इलाके में घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया। सेना के जवान जैसे ही आतंकियों के छिपे होने वाली जगह पर पहंचे, तो दूसरी तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। चार आतंकियों के मारे जाने के बाद इंटरनेट सेवा को ठप कर दी गई है।