पुरे तीन साल बाद ,अगले महीने उड़ान भर सकती है जेट एयरवेज विमान –

जेट एयरवेज के विमान फिर एक बार और उड़ान भड़ने के लिए तैयार है, गृह मंत्रालय ने बताया की- एयरलाइन की पिछले सप्ताह ही क्लीयरेंस दे दी है। वो फिर से अपनी सेवाएं शुरू कर सकते है , बता दें कि ये उड़ान पूरे तीन साल बाद भरी जा रही है , क्योंकि 2019 में कंपनी दिवालिया होने के चलते सेवाएं बंद कर दी गईं थीं। दस्तावेज के मुताबिक, वर्तमान में जेट एयरवेज का प्रमोटर जालान-कोलरॉक संघ है। पहले इसके मालिक नरेश गोयल थे। जेट एयरवेज के विमान ने 17 अप्रैल 2019 को अपनी अंतिम उड़ान भरी थी। अब जबकि इसे सुरक्षा मंजूरी दे दी गई है, तो नए मालिक के साथ कंपनी की सेवाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं। यानी अगले महीने से यात्री इस एयरलाइन के विमानों में यात्रा कर सकते हैं।