पुरानी रंजिश के कारण की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, दो लाख के इनामी बदमाश ने की हत्या

वाराणसी में प्रापर्टी डीलर एनडी तिवारी की हत्या जमीन विवाद और आपसी रंजिश में की गई थी। वारदात को दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ सोनू ने अपने साथी बदमाशों के साथ अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में एक प्रॉपर्टी डीलर और एक प्रधानाध्यापक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त 9 एमएम की एक पिस्टल, एक रिपीटर, 23 कारतूस, एक स्कार्पियो और तीन मोबाइल बरामद किया गया है।

एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि तफ्तीश के दौरान यह बात सामने आई कि मिर्जापुर के कुसहां के मूल निवासी और वाराणसी में सुसुवाही क्षेत्र की धर्मवीरनगर कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर राजेंद्र सिंह उर्फ राजन सिंह से एनडी तिवारी की जमीन विवाद की रंजिश थी। वहीं, 2018 के डब्लू मिश्रा हत्याकांड में एनडी तिवारी ने पुलिस का सहयोग किया था। 

पांच अप्रैल की रात मंदिर से लौटते समय हुई थी हत्या

एनडी तिवारी के सहयोग के बदौलत ही डब्लू हत्याकांड के खुलासे में अखरी निवासी प्रधानाध्यापक देवेंद्र नारायण सिंह के बेटे रमाशंकर सिंह उर्फ रिंकू का नाम आया था। इस वजह से देवेंद्र नारायण भी एनडी तिवारी से रंजिश रखता था। ऐसे में राजेंद्र सिंह और देवेंद्र नारायण सिंह ने एनडी तिवारी को रास्ते से हटाने की ठानी। रोहनिया के अखरी निवासी एनडी तिवारी पांच अप्रैल की रात शूलटंकेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लौट रहे थे। इसी दौरान कुरहुआ में फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी।

एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि शूटरों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीम ने घटना की तफ्तीश की। वारदात में राजेंद्र सिंह, आयुष शर्मा उर्फ आशू और देवेंद्र नारायण सिंह उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया गया है। इनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ सोनू, हेमंत सिंह और रमाशंकर सिंह उर्फ रिंकू की तलाश की जा रही है।