
बुधवार को पूर्वांचल को दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उड़ान योजना के तहत देश में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है।वर्तमान में देश में 50 एयरपोर्ट चालू हो चुके हैं। आने वाले दिनों में देश में 200 एयरपोर्ट और सी-प्लेन का नेटवर्क तैयार होगा। यूपी में कुशीनगर को लेकर 9 एयरपोर्ट से सेवाएं शुरू हो गई हैं।
बुधवार को कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए आए पीएम मोदी ने कहा कि भारत विश्व भर में फैले बौद्ध अनुयायियों की आस्था का केन्द्र है। यह एयरपोर्ट उनकी श्रद्धा को पुष्पांजलि है। उन्होंने कहा कि कुशीनगर का एयरपोर्ट आशाओं और अपेक्षाओं का परिणाम है। इसकी आज खुशी दोहरी है। संतोष का भाव है। पूर्वांचल के प्रतिनिधि के चलते कमिटमेंट पूरा होने की घड़ी है।
टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, किसान-कारोबार सभी बढ़ेंगे
कुशीनगर एयरपोर्ट सिर्फ एयर कनेक्टिविटी का साधन नहीं बनेगा, बल्कि किसान, उद्यमी, कारोबार सभी को लाभ मिलेगा। टूरिज्म को सर्वाधिक लाभ होने वाला है। क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे। आस्था और पर्यटन के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर पहली जरूरत है। अब होटल, अस्पताल, इटननेट कनेक्टविटी में सुधार हो रहा है। रिनुवल एनर्जी से जुड़े काम भी तेजी से हो रहे हैं। टूरिज्म बढ़ाने के लिए एक साथ काम करना जरूरी है। 21वीं सदी का भारत इसे लेकर आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर में भारत में जिस तेजी से टीकाकरण हो रहा है, उससे दुनिया के सैलानियों में भारत के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
जल्द शुरू होगी दिल्ली से कुशीनगर के बीच स्पाइस जेट की सीधी सेवा
पीएम मोदी ने ऐलान किया कि कुशीनगर और दिल्ली के बीच जल्द ही स्पाइसजेट की नियमित सेवा शुरू होगी। इसके साथ ही नागर विमानन मंत्री ज्योतिराजे सिंधिया की कई कंपनियों से बात हो रही है। पीएम ने कहा कि उड़ान योजना के उड़ान से यूपी के शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ी है। 9 एयरपोर्ट पूरी तरह फक्शनल हो चुके हैं। लखनऊ, वाराणसी और कुशीनगर के बाद जेवर एयरपोर्ट पर काम तेजी से चल रहा है। आजमगढ़, अयोध्या जैसे 10 से अधिक शहरों में एयरपोर्ट की सुविधा को लेकर तेजी से काम चल रहा है। सुरक्षा और सुविधा को लेकर एयर इंडिया को लेकर बड़ा काम हुआ है।