गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में दो किशोरियों ने परिजनों को खाने में नींद की गोली दे दी। इसके बाद किशोरियां अपने प्रेमियों से मिलने जा पहुंची। सुबह परिजनों को मामले की जानकारी मिलने पर हंगामा हो गया। प्रेमी फरार हो गए और गुस्साए परिजनों ने प्रेमी के साथी का कॉलेज से लौटते वक्त अपहरण का प्रयास किया। पुलिस ने छात्र से मारपीट करने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है। नींद की गोली के असर से परिवार के एक सदस्य की तबीयत बिगड़ गई। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी दो किशोरियों का पड़ोस में किराये पर मकान लेकर निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रहे युवकों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार रात किशोरियों ने परिजनों को खाने में नींद की गोली डाल दी। परिवार के बेहोश होने पर दोनों रात करीब एक बजे प्रेमियों से मिलने पहुंच गई। सुबह परिवार को होश आने पर किसी तरह उन्हें मामले की जानकारी मिलने पर हंगामा खड़ा हो गया। गुस्साए परिजन प्रेमियों को पकड़ने के लिए उनके कमरे पर पहुंचे। लेकिन वह वहां से फरार मिले। इसी बीच किसी ने परिजनों को सूचना दी की प्रेमियों का साथी भगवानपुर क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में पढ़ता है। जानकारी मिलने पर गुस्साए परिजन कार लेकर कॉलेज पहुंचे और पेपर देकर लौट रहे छात्र के अपहरण का प्रयास किया। गुस्साए परिजनों ने छात्र से गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। मारपीट में छात्र के शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित छात्र को लोगों से किसी तरह छुड़ाकर अपने साथ कोतवाली ले आई। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। छात्र से मारपीट करने को लेकर एक युवक को हिरासत में लिया गया है।