
अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। अपराधियों ने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी है रिविलगंज गांव में बुधवार की रात लगभग एक बजे निर्माणाधीन घर के बाहर बरामदे में पति के साथ सो रही एक महिला की हत्या गोली मारकर कर दी गई। इस वारदात के बाद इलाके के लोग सहमे हुए हैं। सदर अस्पताल परिसर में घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतका के पति जितेंद्र राय ने बताया कि औली गाछी बांध से सटे उनके घर में निर्माण कार्य हो रहा है बुधवार की रात घर के बाहर बरामदे पर पति-पत्नी दोनों सो रहे थे।
लगभग 1:00 बजे किसी ने गोली चला दी गोली उनकी पत्नी गीतांजलि देवी के सिर में लगी जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद महिला के पुत्र और पुत्री एवं अन्य स्वजनों के रोने की आवाज पर पड़ोस के लोग जुटे। घटना की जानकारी रिविलगंज थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। गीतांजलि के पति ने किसी से दुश्मनी की बात से भी इनकार किया। उन्होंने बताया कि उनके घर के आसपास जलजमाव एवं कीचड़ एवं दूसरी तरफ तेल नदी होने की वजह से वहां वाहनों का आना जाना नहीं होता। थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। मृतका के स्वजन का बयान दर्ज होने अथवा उनकी ओर से शिकायती आवेदन मिलने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। घटना के कारण के मृतका के घर के लोग फिलहाल कुछ नहीं बता रहे। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।