नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी, एमडी दंपती सहित प्रबंधक को गिरफ्तार किया,धोखाधड़ी के दर्जनों केस दर्ज

जमीन की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी और निवेशकों से धन ऐंठने के आरोप में सोमवार को वाराणसी की चेतगंज पुलिस ने नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी, एमडी दंपती सहित प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी दिखाने को लेकर पुलिस देर रात तक असमंजस में रही। उच्चाधिकारियों की ओर से रात में आदेश मिलने पर चेतगंज पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपियों पर कार्रवाई की। रियल इस्टेट कंपनी नीलगिरी पर बनारस सहित चंदौली में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

मलदहिया स्थित नीलगिरी इंफ्रासिटी कार्यालय में निवेशकों को बंधक बनाकर मारने पीटने, जमीन उपलब्ध करवाने के बहाने रुपये ऐंठने और धमकी देने सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे सिर्फ चेतगंज थाने में दर्ज है। इसी मामले में चेतगंज पुलिस ने नीलगिरी कंपनी के सीएमडी विकास सिंह, एमडी ऋतु सिंह और प्रबंधक प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया।

चेतगंज इंस्पेक्टर परमहंस ने बताया कि धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में दर्ज मुकदमे में तीनों काफी दिनों से फरार चल रहे थे। महमूरगंज निवासी विकास सिंह और ऋतु सिंह दोनों पति-पत्नी है।

नहीं आया सफेदपोशों का प्रभाव

निवेशकों की ओर से दर्ज कराए गए धोखाधड़ी मुकदमे की जांच के लिए पुलिस ने नीलगिरी इंफ्रासिटी कंपनी के सीएमडी विकास सिंह और एमडी ऋतु सिंह को जब पुलिस ने हिरासत में लिया तभी से सफेदपोशों के फोन घनघनाने लगे थे। थाने के बाहर महंगी-महंगी गाड़ियों का काफिला लगा हुआ था। उच्चाधिकारी भी असमंजस में दो दिन से पड़े हुए थे। आखिरकार सफेदपोशों का प्रभाव काम नहीं आया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि यह कंपनी नोटबंदी के दौरान चर्चा में आई थी।