Site icon Overlook

दिल्ली मेट्रो : हादसे में मरने वाली महिला के परिजनों को मिलेगा मुआवजा –

इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के दरवाजे में साड़ी फंसने से रीना नाम की महिला की मौत के मामले डीएमआरसी ने मुआवजा देने का एलान कर दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि महिला यात्री के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि दिल्ली मेट्रो महिला यात्री के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा देने जा रही है। जिनकी पिछले सप्ताह दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की रेड लाइन पर इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक हादसे में मौत हो गई थी। महिला के बेटे ने बताया कि मेट्रो के दरवाजे में साड़ी फंसने के चलते उसकी मां रीना प्लेटफार्म पर कई मीटर घिसटती रही, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। बताया जा रहा है। इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर भीड़ थी। ऐसे में महिला ट्रेन के पीछे वाली बोगी में बैठने के लिए गई। ताकि वहां पर सीट मिल सके। वह अंदर तो दाखिल हो गई। इसके बाद वह बेटे को देखने के लिए बाहर निकली तो उनकी साड़ी गेट में फंस गई। इस बीच कोच का दरवाजा बंद हो गया।

Exit mobile version