नई दिल्ली। पॉश कॉलोनी ईस्ट ऑफ कैलाश की माउंट कैलाश सोसायटी के एक फ्लैट में बुजुर्ग दंपती का सड़ा-गला शव मिला है। शवों की हालत को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर शवों को निकाला। पुलिस के अनुसार शव 6-7 दिन पुराने हो सकते हैं। उनकी पहचान वीरेंद्र कुमार खनेजा (77) और सरला खनेजा (72) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार कॉलोनी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दंपती को 18 जनवरी को अंतिम बार मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हुए देखा गया था। जांच के लिए पुलिस जनवरी में यहां आने-जाने वालों का सीसीटीवी फुटेज और डाटा जुटा रही है। दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दंपती की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
वीरेंद्र खनेजा पत्नी सरला के साथ कैलाश माउंट सोसायटी के नौवें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 349 में रह रहे थे। सरला खनेजा के हाथ-पैर बंधे थे और उनका शव फर्श पर था, जबकि वीरेंद्र का शव उसी कमरे में बेड पर था। पड़ोसी ने बताया कि उनका बेटा डॉ. अमित अमेरिका में परिवार के साथ रहता है। एक बेटे की 2017 में बीमारी के कारण मौत हो गई थी।
26 जनवरी की सुबह डॉ. अमित ने पिता को कई बार फोन किया, लेकिन बात नहीं हुई। बेटे ने रिश्तेदार को फोन कर घर जाने के लिए कहा। रिश्तेदार के वहां पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला और तेज दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद वह अमर कॉलोनी थाने गए और पुलिस को लेकर आए।
