दिल्ली की हवा जानिए अगले 2-3 दिन कितनी जहरीली रहेगी, मामूली सुधार के साथ बेहद खराब रहा एक्यूआई

दिल्ली में दिनभर का औसतन एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में 305 दर्ज किया गया। जबकि 4 दिसंबर को यह 362 और 3 दिसंबर को यह 346 था। इससे पहले भी यह बहुत खराब श्रेणी में था। इस पूरे हफ्ते इसके बहुत खराब व गंभीर स्तर पर ही रहने के आसार हैं। आगे हवा चलने के साथ ठंड बढ़ेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक 8 दिसंबर से हवा की गति कुछ कम होगी। प्रदूषक तत्व पीएम 10 व 2.5 जमीन पर अधिक देर रहेंगे।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 401 से 500 तक के एक्यूआई को गंभीर माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं, सुबह कोहरे के बाद दोपहर में बादल छाए रहे।

तिथि एक्यूआई

5 दिसंबर 305

4 दिसंबर 362

3 दिसंबर 346

2 दिसंबर 429

1 दिसंबर 370