दवा कारोबारी की 2 लाख की अंगूठी लेकर चोर चकमा देकर फरार, दवा कारोबारी ने की पुलिस में शिकायत दर्ज

वाराणसी के वरुणा पुल स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार शाम दवा कारोबारी को चकमा देकर कीमती दो अंगूठी लेकर उचक्के फरार हो गए।   पीड़ित की सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज को खंगाली तो पूरी घटना कैमरे में कैद रही। पीड़ित दवा कारोबारी का दावा है कि दोनों अंगूठी का मूल्य दो लाख रुपये थे।    

लालपुर-पांडेयपुर थाना अंतर्गत पांडेयपुर निवासी दवा कारोबारी राजेश गुप्ता शाम लगभग चार बजे जन्माष्टमी की पूजा सामग्री को वरुणा नदी में प्रवाहित करने गए थे। वरुणा पुल स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवकों ने रोककर कहा कि सोना-चांदी क्यों पहनकर घूम रहे हो, शहर में नए साहब आए हैं और लूट की घटनाओं को देखते हुए उनका फरमान है कि सोना-चांदी पहनकर सड़क पर नहीं निकलना है।

इतना सुनते ही दवा कारोबारी राजेश गुप्ता सकते में आ गए और अंगूठी निकाल जेब में रखने लगे। इसी बीच एक युवक ने कहा कि कागज में मोड़कर अंगूठी स्कूटी की डिग्गी में रखो। इसी बीच घर पहुंचकर राजेश ने डिग्गी खोली तो सन्न रह गए। कागज में सिर्फ कंकड़ थे।

ठगी का एहसास होने पर राजेश गुप्ता कैंट थाने गए और पुलिस को सूचना दी। पेट्रोल पंप स्थित सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है। दवा कारोबारी राजेश गुप्ता के अनुसार पुखराज नग और सोने की दोनों अंगूठियों की कीमत दो लाख रुपये थी।

बाप-बेटे सहित तीन के खिलाफ लूट का मुकदमा

रामनगर थाना अंतर्गत सूजाबाद निवासी व्यापारी नेता के साथ मारपीट कर रुपये छीनने के मामले में पुलिस ने बुधवार को पिता-पुत्र सहित तीन के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया। व्यापारी नेता की गुहार पर एसीजेएम नवम के आदेश से मुकदमा दर्ज किया गया। 

व्यापारी नेता मनोज कुमार यादव के अनुसार सूजाबाद में अपने कांप्लेक्स में मौजूद थे। उसी दौरान मुगलसराय थाना अंतर्गत मढ़िया निवासी बृजमणी मिश्रा, अपने भाई सूर्यमणी मिश्रा और बेटे कृष्णा के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान जाते समय बृजमणी मिश्रा ने जेब से दो हजार रुपये भी निकाल लिया।

मनोज के अनुसार घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने रामनगर थाने गए तो पुलिसकर्मियों ने लूट का मुकदमा नहीं दर्ज किया। रामनगर इंस्पेक्टर अश्वनी पांडेय ने बताया कि पिता-पुत्र सहित तीन के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

दस माह से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार  

दुष्कर्म मामले में पिछले दस माह से फरार आरोपी को लोहता पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। छितौनी गांव निवासी आरोपी जितेंद्र कुमार पटेल पर मिर्जापुर के अदलहाट क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने लोहता थाने में नवंबर 2020 में मुकदमा दर्ज कराया था।

पीड़िता के अनुसार लगभग तीन साल पहले फेसबुक के माध्यम से जितेंद्र पटेल से दोस्ती हुई। जितेंद्र ने शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और शादी  की बात पर धमकाने लगा। धमकाया कि यदि वह कहीं शिकायत करेगी तो हत्या करा देगा।

गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, दो अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट

पुलिस ने बुधवार सुबह भोजूबीर तिराहे से गैंगस्टर एक्ट के आरोपी अखिलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। पिसौर निवासी अखिलेश कई माह से फरार चल रहा था। उधर, सिंधोरा पुलिस ने बुधवार को गैंगंस्टर एक्ट के आरोपी को गजेंद्रा चौराहे से गिरफ्तार किया। आरोपी वीरेंद्र कुमार पाल लच्छीपुर जंसा निवासी की तलाश पुलिस को कई महीनों से थी।

इधर,  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा के निर्देश पर फूलपुर थाने में पंजीकृत लूट के मुकदमे में दो अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। फूलपुर निवासी दोनों अपराधियों में संजय कुमार पटेल और सुनील कुमार पटेल शामिल है। पीएनबी करखियांव शाखा के बैंक प्रबंधक के साथ हुई लूट व हत्या में शामिल यह दोनों इस समय जेल में हैं। 

चेन लुटेरों पर लगा गैंगेस्टर

लंका इलाके में चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले और 18 जून को मुठभेड़ में गिरफ्तार लुटेरों के खिलाफ बुधवार को गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई। प्रयागराज के धूमनगंज निवासी संतोष रावत और राजापुर निवासी पवन कुमार, वीरेंद्र कुमार वर्मा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। तीनों असलहे की नोक पर चेन लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार 

चितईपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोपी विवेक लूथरा को बुधवार को करौंदी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। कब्जे से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ। चितईपुर पुलिस के अनुसार भगवानपुर लंका निवासी विवेक व्यापारियों को डरा धमकाकर रंगदारी मांगता था।इसके खिलाफ चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।