तेज बारिश के कारण गोरखपुर के कुछ शहरों में घंटो गायब रही बिजली

गोरखपुर में सुबह-सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश ने शुक्रवार को शहर के कई इलाकों की बिजली गुल कर दी। जनप्रिय विहार कॉलोनी में ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिर गया। ऐसे ही राप्तीनगर, रेती, लालडिग्गी, अस्करगंज, सूरजकुंड और जाफरा बाजार समेत अन्य इलाकों में भी बिजली आपूर्ति ठप रही। सुबह 4:30 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली प्रभावित होती रही।

सुबह 4.30 बजे बक्शीपुर के जनप्रिय विहार कॉलोनी में ट्रांसफार्मर पर गुलमोहर पेड़ गिरने से आपूर्ति बंद हो गई। पेड़ गिरने से पार्क की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कॉलोनी के नागरिकों ने इसकी सूचना बिजली निगम के अधिकारियों के अलावा नगर निगम के सभापति ऋषि मोहन वर्मा को दी। सुबह सात बजे अवर अभियंता व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने पेड़ हटाकर तार को ठीक किया तब जाकर आपूर्ति बहाल हुई। वहीं राप्तीनगर, रेती और सूरजकुंड में भी बिजली कटौती से लोग परेशान रहे।

नार्मल और लालडिग्गी उपकेंद्र से जुड़े कई इलाकों में भोर में आपूर्ति बाधित हुई जो दोपहर एक बजे के बाद बहाल हुई। कई घंटों तक लगातार कटौती की वजह से घरों में लगा इनर्वटर भी जवाब दे गया। सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें झेलनी पड़ी जिनके यहां इनर्वटर की व्यवस्था नहीं थी।

एसडीओ नीति मिश्रा ने बताया कि जनप्रिय विहार कॉलोनी में ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने की वजह से आपूर्ति बंद हो गई। प्राथमिकता के आधार पर टीम को लगातार पेड़ हटवानेे के साथ आपूर्ति शुरू करवाई गई। सुबह लगभग 8.30 बजे तक आपूर्ति बहाल कर दी गई।