
ढाई साल पहले पीतलनगरी डिपो के डीजल टैंक से डीजल गायब होने के मामले में अब एमडी ने आरएम मुरादाबाद की ओर से रिकवरी की रकम में की गई कटौती को गलत मानते हुए खारिज कर दिया है। उन्होंने पूर्व में 88 हजार की रकम सभी कर्मचारियों के वेतन से करने को सही मानते हुए तत्काल आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए है।
2018 में पीतलनगरी डिपो में एक टैंकर डीजल बेचने का मामला आया। इसके बाद तत्कालीन एआरएम महेश कुमार को निलंबित किया गया,बाद में उनको जांच के बाद दोषमुक्त कर दिया गया। इसके साथ ही मुरादाबाद डिपो में करीब आठ लाख के डीजल की गड़बड़ी पकड़ी जिसमें आरएम ने तीन कर्मियों को निलंबित किया। तत्कालीन आरएम ने इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी। इस मामले में मुख्यालय ने एआरएम मुरादाबाद व पांच कर्मियों से 88-88 हजार की रिकवरी के निर्देश हुए। जिसके बाद यूनियन नेताओं ने कर्मचारियों के साथ अन्याय होने की बात करते हुए आरएम से रिकवरी की रकम 58 हजार करा ली,जिसको एमडी से खारिज कर दिया और पूर्व में सभी कर्मचारियों के वेतन से 88-88 हजार रूपए की कटौती करने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने एमडी के आदेश को सही बताया है। कहा कि मुख्यालय ने पूर्व में किए आदेश को सही मानते हुए उसी के मुताबिक रिकवरी की रकम वेतन से वसूलने को कहा है।