जानें मौसम अपडेट, यूपी में कहां होगी जोरदार बारिश कहां पड़ेगी सिर्फ बौछार

यूपी में अगले तीन दिनों के दौरान विभिन्न हिस्सों में कहीं हल्की से सामान्य बारिश होने और कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।

राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं हल्की से सामान्य बारिश हुई तो कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इस दरम्यान पूर्वांचल में कुछेक स्थानों पर भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश भी दर्ज की गयी।

इस अवधि में राज्य में सबसे अधिक 14 सेंटीमीटर बारिश महाराजगंज के निचलौल में रिकार्ड की गई। इसके अलावा महाराजगंज में सात, बागपत के बड़ौत में छह, मथुरा के गोवर्धन, गोरखपुर, गोरखपुर के बर्डघाट, बलरामपुर में पांच-पांच सेण्टमीटर बारिश रिकार्ड की गई। गोरखपुर के रिगोली, बस्ती के रूदौली, बहराइच के कतर्नियाघाट, बस्ती के भानपुर, कुशीनगर के हाता, मेरठ, बागपत, अमरोहा और ज्योतिबाफुले नगर में चार-चार सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई।

लखनऊ में तेज बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई

उमस और गर्मी से बेहाल राजधानीवासियों को तेज बारिश ने राहत दी। शुक्रवार को दोपहर बाद बादलों ने डेरा जमा लिया। देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। ट्रांस गोमती समेत राजधानी के बड़े हिस्से में एक घंटे तक लगातार बारिश हुई। इससे जगह जगह जलभराव हो गया। वहीं, अमौसी और आसपास के इलाके में कुछ देर ही बारिश हुई। क्योंकि मौसम केन्द्र अमौसी में है इसलिए उसके पैमाने पर 3.0 मिलीमीटर वर्षा ही दर्ज की गई। शेष बड़े इलाके में बारिश एक से ढाई बजे तक चली। इसके बाद भी शाम तक कुछ एक स्थानों पर बूंदाबांदी जारी रही। अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार को बादलों की आवाजाही रहेगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से तेज बारिश हो सकती है।