चोरो ने अध्यापक के घर से की लाखो की चोरी, अध्यापक की बेटी और पत्नी को नशीली दवा से किया पहले बिहोश, फिर दिया वारदात को अंजाम

देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के सरैनी गांव में बुधवार की रात एक अध्यापक के परिजनों को बदमाशों ने नशीली दवा का स्प्रे छिड़कर बेहोश कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे करीब तीन लाख रुपये के जेवर और अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। गृह स्वामी को जब होश आया तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मिली जानकारी के अनुसार, सरैनी गांव निवासी उग्रसेन पांडे नरेंद्र विमल इंटर कॉलेज तरकुलवा में अध्यापक हैं। रात में करीब 11:00 बजे परिजन और कुछ अन्य लोग भोजन करने के बाद सोने चले गए। इसी दौरान बदमाश खिड़की तोड़कर घर में घुस गए। बदमाशों ने अध्यापक की बेटी और पत्नी को नशीली दवा के स्प्रे का छिड़काव कर बेहोश कर दिया। इसके बाद आलमारी, बॉक्स आदि में रखा जेवर, रुपया व कीमती साड़ियां लेकर फरार हो गए।

इसी बीच करीब 2:30 बजे भोर में अध्यापक को होश आया तो देखा कि कमरे में रखा सामान बिखरा पड़ा है। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने अन्य कमरों की तलाशी ली तो बेटी और पत्नी बेसुध होकर बिस्तर पर पड़े थे। काफी देर बाद सुबह तक सभी को होश आया तो सामानों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। पता चला कि करीब तीन लाख रुपये का जेवर बदमाश लेकर चंपत हो गए हैं। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी जयंत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।