ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कैंप में रहने वाले एक दरोगा की पत्नी ने वहां तैनात एक ड्राइवर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित महिला के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपाधीक्षक (ग्रेटर नोएडा) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में सीआईएसएफ का कैंप है। बल में तैनात एक दरोगा अपने परिवार सहित कैंप में ही रहते हैं।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उन्होंने बताया कि बुधवार रात थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 10 नवंबर को सीआईएसएफ में ही तैनात एक ड्राइवर ने घर में घुसकर जबरन महिला के साथ बलात्कार किया। विरोध करने पर उसने दरोगा के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
सीओ ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।