गोरखपुर मंदिर हमला :मंदिर के बाहर पीएसी के दो जवानो पर मुर्तजा ने किया हमला

अहमद मुर्तजा अब्बासी पर दो अलग अलग जगह से केस दर्ज हुए है. पहले केस मे सिपाही पर वार करने और काम मे बाधा डालने ,सरकारी काम मे रोक लगाने ,हत्या करने ,और अन्य आरोप लगाए गए है. दूसरे केस मे आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया है. जिसमे वह मंदिर पर आया और सिपाही पर हमला कर दिया। सिपाही ने भी अपनी तरफ से पूरा हमला किया लेकिन वह उसे घायल करके धार्मिक नारे लगाने लगा और फरार हो गया।

मौके पर मौजूद जवान को 40 टाँके लगे है. उनको काफी चोटे आई है.

मुर्तजा के द्वारा धर्मिक लगाए गए नारो को देखते हुए डॉक्टर्स ने बताया है की वह मानसिक रूप से स्वस्थ है वह लोगो को गुमराह कर रहा है. पुलिस के द्वारा संपूर्ण जानकारी एकत्रित करके जल्दी ही कार्यवाही की जाएगी।