सीमापुरी में चार माह पूर्व हुए सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने अब समलैंगिकता की धाराएं भी जोड़ दी हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी युवकों की एक साथी युवती को भी गिरफ्तार कर लिया है। युवती पर पीड़िता से जबरन समलैंगिक संबंध बनाने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक, उत्तर-पूर्व की रहने वाली एक युवती राहुल और रोहित नामक के युवकों से कारोबार के सिलसिले में मिली थी। निवेश के नाम पर आरोपियों ने पीड़िता को दिलशाद गार्डन के एक अपार्टमेंट में बंधक बना लिया। वहां रोहित और राहुल के अलावा एक अन्य युवक ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
आरोप है कि तीनों युवकों की गैर मौजूदगी में एक युवती उसकी निगरानी करती थी और उसने पीड़िता के साथ कई बार सेक्स ट्वॉय के जरिए समलैंगिक संबंध बनाए। हालांकि, पुलिस ने उस वक्त सामूहिक दुष्कर्म का ही मामला दर्ज किया था। मगर पीड़िता ने अपने बयान में आरोपी युवती की हरकत का भी जिक्र किया, इसके बाद पुलिस ने जबरन समलैंगिक संबंध बनाने का मामला भी दर्ज कर लिया।