गुरुग्राम : मानेसर में 2 युवकों की हत्या, कमरे के अंदर मिले दोनों के शव

 

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के मानेसर स्थित एक घर से शुक्रवार सुबह दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। इन दोनों की उम्र 21 से 23 साल के बीच है। दोनों युवक इस घर में किराए पर रहते थे।

पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह दो शव गुरुग्राम जिले के इस औद्योगिक शहर से बरामद किए गए। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, मानेसर पुलिस स्टेशन के प्रमुख दिनेश कुमार ने बताया कि ऐसा मालूम पड़ता है कि मृतक एक-दूसरे को जानते थे। दोनों ने अच्छे कपड़े पहने थे। घटनास्थल से दो देसी पिस्तौल भी बरामद हुई हैं। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम की मदद से आगे की जांच जारी है।