गुरुग्राम में दो युवकों ने गोली मारकर एक-दूसरे की जान ले ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार दोनों एक ही कमरे में रहते थे। यह घटना शुक्रवार सुबह मानेसर के कासन गांव की है।
15 दिन पहले ही दोनों काम की तलाश में अपने मूल निवास बुलंदशहर से गुरुग्राम आए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को शुरुआती जांच में दो देसी कट्टे बरामद हुए हैं, जो युवकों के शव के पास ही पड़े थे। पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता रही है।