बिहार पुलिस (Bihar Police) को आज नया डीजीपी मिल गया है। बिहार सरकार ने 1997 बैच के IPS अधिकारी गुप्तेश्वर पाण्डेय को बिहार का नया डीजीपी बनाया है। फिलहाल गुप्तेश्वर पाण्डेय डीजी ट्रेनिंग के पद पर हैं। आपको बता दें कि बिहार के वर्तमान पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी आज रिटायर्ड हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गुप्तेश्वर पांडे आज शाम ही पदभार संभाल लेंगे। गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि अपराध पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए वह एक टीम बनाएंगे जिसमें सारे सीनियर IPS अधिकारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि काम में कोताही बरतने वाले पुलिस नपेंगे और इसमें कोताही कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।
नए प्रावधान के मुताबिक हुई डीजीपी की नियुक्ति
बिहार में नए प्रावधान के मुताबिक डीजीपी की नियुक्ति हुई है। नए प्रावधान के अनुसार राज्य सरकार के पास सीमित अधिकार है और बिहार कैडर से डीजी रैंक के 12 अफसरों के नाम यूपीएससी को भेजे गये थे, जिनमें से गुप्तेश्वर पांडेय के नाम पर मुहर लगाई गई है।
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन
यह पहली बार है कि डीजीपी के निर्णय को लेकर इतना समय लगा है। सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार अब राज्य में जो भी डीजीपी बनेगा वह अगले 2 वर्षों तक इस पद पर काबिज रहेगा। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के वजह से भी यूपीएससी और बिहार सरकार के बीच काफी माथापच्ची हुई थी।