कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 8 वाहन टकराए, 14 लोग घायल

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर आठ वाहन आपस में टकरा गए जिससे 14 लोग घायल हो गए।

दादरी के थाना प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह ने बताया कि अमरूद से भरा एक ट्रक बुलंदशहर से गाजियाबाद की तरफ जा रहा था। बील अकबरपुर गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके चलते पीछे से आ रहे चार ट्रक और दो कार कैंटर भी उससे टकरा गए। घटना में 14 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दो घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा। घने कोहरे के कारण पुलिस को भी राहत एवं बचाव कार्यों में दिक्कत हुई।