कोंच में कपड़ा व्यापारी के घर लाखों की चोरी

कोंच में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए चोरों ने रविवार देर रात कपड़ा व्यापारी के घर को निशाना बना डाला।

चोर घर में रखे लाखों के सोने चांदी के जेवरात के साथ डेढ़ लाख की नगदी चुरा ली। 24 घंटे में कोतवाली इलाके में चोरी की चौथी वारदात से पूरा नगर थर्रा गया। सूचना पर पहुंचे एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को चोरी का खुलासा करने का आदेश दिया।

कोतवाली इलाके के पटेल नगर चन्द्रकुंआ के पास रहने वाले कपड़ा व्यापारी अमर अग्रवाल पुत्र नाथूराम अग्रवाल रविवार की दोपहर घर में ताला डालकर अपनी पत्नी दीक्षा के साथ झांसी एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी समारोह से वापस सोमवार की सुबह जब व्यापारी अपने घर वापस लौटा तो उसकी दुनिया ही उजड़ चुकी थी। मुख्य गेट का ताला खुला देख व्यापारी दंपति के होश उड़ गए जब दोनों ने घर में प्रवेश किया तो हर कमरे के दरवाजे खुले थे और सामान बिखरा पड़ा था। व्यापारी की पत्नी की ने जब सामान चैक किया तो चीख चीख कर रोने लगी। घर में रखी डेढ़ लाख की नगदी और कपड़ा व्यापारी व उसके पूर्वजों के घर में रखे लाखों सोने चांदी के जेवरात चोरी जा चुके थे।

गृहस्वामी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो सीओ शीशराम सिंह, कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी, कोतवाल क्राइम दिनेश चन्द्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। व्यापारी के घर हुई इस बड़ी चोरी की सूचना पर एसपी स्वामी प्रसाद भी कोंच आ गए। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया। एसपी ने कोतवाल को जल्द चोरी का खुलासा करने का निर्देश दिया और पुलिस टीमों को चोरों को गिरफतार करने के लिए रवाना किया।