कांग्रेस प्रत्याशी श्री हरेंद्र अग्रवाल जी के सुपुत्र अर्पित अग्रवाल जी ने किया जनसंपर्क और लोगो से अपने पिता के लिए मांगे वोट-

 जहा लोकसभा- चुनाव के प्रथम चरण के प्रचार की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशी और कार्यकर्ता पुरे गर्म जोशी के साथ अपने अपने प्रत्याशी के लिए विजयी बनाने के लिए कर रहे है हर संभव प्रयास.
आज हरेंद्र अग्रवाल जी के सुपुत्र अर्पित अग्रवाल जी ने ठाकुर राजीव सिंह जी के साथ
हसनपुर, कीनापुर, मेघपुर, बढला, भगवानपुर, सिसौली, पचगांव, मुरलीपुर, जिठौली, खेड़की, मऊ, अमरपुर, औरंगाबाद, गोकुलपुर में जनसम्पर्क किया और पांच साल सिर्फ अपने झूठ, खरीद और फरोख्त की सरकार देखी है, अब समय आ गया है बदलाव का और इस बार आप चुनिए अपनी सरकार जो कहे उसे निभाए।


इसी क्रम में श्री अर्पित अग्रवाल जी ने कायस्थ बड्ढ़ा, मानपुर, खदरावली, मुडाली, भटीपुरा में जनसम्पर्क किया और लोगो से कहा कि हम आप लोगो से सिर्फ एक मौका मांग रहा हु मेरठ के विकास के लिए,कृपया अपना समर्थन देकर मेरठ के विकास के सहयोग करे|
इसी क्रम में अर्पित अग्रवाल जी ने श्री भारत गौड़ जी के साथ बाल्मिकी नगर सेक्टर-3 में जनसम्पर्क किया और अपने पिता के लिए वोट मांगते हुए कहा कि श्री हरेंद्र अग्रवाल जी को आप सभी जानते है कि उनका जीवन बहुत सादगी से भरपूर है और वो अपने मेरठ को स्मार्ट सिटी के रूप में देखना चाहते है आप लोग उनके इस उद्देश्य को सफल बनाने में सहयोग करे और पंजे का बटन दबा कर उन्हें विजयी बनाये|
इसी के साथ अर्पित जी ने अम्हैडा में श्री पवनेश गौड़ (NSUI) जी के साथ जनसम्पर्क किया और मेरठ के बिगड़ते हालात और युवाओ की सोच में जो नकारात्मकता आ रही है उसके लिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जब से युवा मोर्चा के शहर में अपना प्रभाव जमा रहा है तब से समाज का वातावरण दूषित हो रहा है और महिलाये असुरक्षा महसूस कर रही है|
श्री अर्पित अग्रवाल जी ने श्री रोहताश, श्री कुणाल एवं डा0 हरिओम जोशी जी के साथ माधवपुरम एवं आर0के0 पुरम में जनसम्पर्क किया और मेरठ के बेहतर भविष्य के लिए, बेरोजगारों के रोजगार के लिए, शिक्षा के लिए, किसानो के लिए और गरीबो के लिए चर्चा करते हुए हरेंद्र अग्रवाल जी के लिए वोट मांगे और कांग्रेस का हाथ मजबूत करने को कहा|
श्री अर्पित जी ने अपने जनसंपर्क को गति देते हुए श्री सुशील गोस्वामी जी के साथ मोरीपाड़ा, मालीवाड़ा, खंदक बाजार आदि क्षेत्रों लोगो से जी एस टी पर चर्चा करते हुए कहा कि इस टैक्स से सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग का नुकसान हुआ है, गरीबो का नुकसान हुआ है, इसके लिए अगर हमारी सरकार आई तो एक सरल जी एस टी आएगी जिसे लोगो को अपनी समस्याओ से छुटकारा मिलेगा और इसी के साथ उन्होंने वहा पर उपस्थित लोगो से श्री हरेंद्र अग्रवाल जी के लिए वोट मांगते हुए कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की.
इसी क्रम में रिहान खाॅन खैरनगर, मौ0 आजम एवं डा0 युसूफ कुरैशी जी के साथ बनबटान चौक में अर्पित अग्रवाल जी ने लोगो से जनसंपर्क करते हुए कहा कि अगर आप लोगो का समर्थन मिला तो मेरठ की हर ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और पुरे मेरठ का सुंदरीकरण होगा|
इसी के साथ अर्पित जी ने श्री नगमा जी के साथ मकबरा अबू चौक एवं बजरिया में लोगो से जनसंपर्क करते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगो की समस्याओ से अवगत होना है और उनका हल निकालना है|
इसी के साथ डवाई नगर में श्री अवतार सिंह भडाना जी ने एक जनसभा को सम्बोधित किया जिसमे पांच सालो के कार्यकलापों पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगो को आपस में बाटने का कार्य इस सरकार में हुआ, लोगो को आपस में भिा ड़ा कर दंगे कराकर अलग किया गया है फुट डालो और राज्य करो की राजनीति की गई है. मै आप लोगो को विश्वास दिलाता हु कि कांग्रेस की सरकार आई तो देश में चैन और अमन का माहौल होगा|
इसलिए आने वाली 11 अप्रैल को अपना अमूल्य मत पंजे का बटन दबा कर श्री हरेंद्र अग्रवाल जी को विजयी बनाये और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद करे.