एटीएम कार्ड- बदलकर ग्राहक के खाते से 25 हजार की रकम उड़ाने वाले दो ठगों के फोटो बैंक के एटीएम भूत में लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गए हैं पुलिस ने ठगों के फोटो के आधार मामले की जांच शुरू की है ।
पीलीभीत के बीसलपुर के गांव सिसैया जलालपुर के नितेश कुमार फरीदपुर के मोहल्ला परा में रहकर एक फैक्ट्री में काम करते हैं। नितेश कुमार ने बताया कि उनका खाता बरेली के पटेल चौक की पीएनबी शाखा में है। बुधवार को नितेश कुमार अपने एटीएम कार्ड से रकम निकालने के लिए फरीदपुर की पीएनबी शाखा परिसर में लगे एटीएम से रकम निकालने गए थे। आरोप है वहां पहले से ही मौजूद ठग ने एटीएम बदल लिया। कुछ देर बाद उनके फोन पर 25 हजार की रुपए का कैश निकाले जाने का मैसेज आया। मैसेज आने के बाद नितेश कुमार फरीदपुर की पीएनबी शाखा पहुंचे जहां उन्हें जानकारी मिली एटीएम कार्ड से रकम निकाली गई है। नितेश कुमार ने अपना एटीएम कार्ड देखा तो पता चला की एटीएम में मिले ठग ने रकम निकालने में सहायता करने का बाहना करके कार्ड बदल लिया। गुरुवार को उन्होंने बैंक से डिटेल ली तो जानकारी मिली की द्वारिकेश चीनी मिल के गेट पर लगे एटीएम बूथ में दो युवक कैश निकाल रहे हैं। दोनों के चेहरे स्पष्ट दिखाई दिए। उन्होंने सीसीटीवी की वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है। पुलिस ठगों के फोटो पर उनकी शिनाख्त करने में जुटी है।