आज बिना पंजीकरण के 55 हजार लोगों को लगेगी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए लोगों में उत्साह दिख रहा है। सोमवार को 300 बूथों पर टीकाकरण होगा।

आगरा में आज टीका महोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन 55 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को डोज मिल गए हैं। जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि सोमवार को 300 बूथों पर टीकाकरण होगा। शासन ने भले ही 55 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया है, लेकिन विभाग के पास 60 हजार डोज का स्टॉक है। 

ऐसे में सोमवार को इतने लोगों को टीका लगाया जाएगा। सभी को पहला ही डोज लगेगा, इसमें पूर्व में पंजीकरण न कराने वालों को भी टीका लगेगा। जिन लोगों ने पहले से टीकाकरण कराया है, उनको बूथ पर दो घंटे प्राथमिकता दी जाएगी। 

शनिवार को 13,017 लोगों को लगाया टीके का डोज

कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए लोगों में उत्साह दिख रहा है। शनिवार को 13,017 लोगों ने टीके का डोज लगवाया था। इनमें से 12,950 को दूसरा डोज लगा। जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक पहला और शनिवार को दूसरा ही डोज लगेगा। इसके तहत 65 बूथों पर 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का मौके पर पंजीकरण कराते हुए टीका लगाया गया है।