अब डीलर से ही पास करवा सकेंगे पंजीकरण और फिटनेस, कॉमर्शियल वाहन मालिकों को राहत

कॉमर्शियल वाहन चालकों को अब क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय (RTO) के चक्कर नहीं लगाने होंगे। वाहन चालकों को राहत देते हुए परिवहन विभाग ने पंजीकरण और फिटनेस पास की व्यवस्था में हाल में बदलाव किया है।

गुरुग्राम आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इसके लिए गुरुग्राम के दस डीलरों का पंजीकरण किया गया है। अब सभी प्रकार के वाहनों का पंजीकरण डीलर स्तर पर ही किया जाएगा। वाहन खरीदने वाले मालिकों को अब वाहन संबंधित दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन शुल्क, रोड टैक्स आरटीए कार्यालय में नहीं जमा नहीं करवाने होंगे। यह सभी कागज अब डीलर के पास ही जमा करवाने होंगे।

यहां जाना होगा : अधिकृत विक्रेता ही अपने स्तर पर वाहन संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन ही अथॉरिटी को जमा करवाएंगे। ये डीलर नरसिंहपुर गांव, सेक्टर-17-18, अलीपुर गांव, राजीव चौक, एमजी रोड आदि जगहों पर हैं।

नए वाहनों के लिए नियम में बदलाव : नए नियम के अनुसार, अब नए कॉमर्शियल वाहन चालकों को छूट देते हुए नए वाहन को आठ साल तक दो साल में एक बार विभाग से पास करवाना होगा। आठ साल के बाद वाहन को हर साल फिटनेस पास करवाना होगा। इससे भी वाहन चालकों को काफी राहत मिली है।

 विभागीय अधिकारियों के अनुसार, एक दिन में करीब 500 कॉमर्शियल वाहनों को फिटनेस पास किया जाता है। इसके साथ ही 50 से 100 के बीच रोजाना नए वाहनों का पंजीकरण भी होता है।

डीलर पुराने वाहनों की भी फिटनेस पास कर सकेंगे

परिवहन विभाग ने चालकों को बड़ी राहत देते हुए अब पुराने कॉमर्शियल वाहनों की पासिंग भी डीलर कर सकेंगे। पहले कॉमर्शियल वाहन चालक फाइल पूरी करके आरटीए कार्यालय में जमा करवाते थे। वहां से हस्ताक्षर होने के बाद पासिंग मैदान में लाइनों में लगना पड़ता था। कई घंटों में उनके वाहन पास होते थे। अब पूरे कार्यों का ऑनलाइन करते हुए पूरा काम डीलरों को सौंप दिया गया है।