अगर आपका लैपटॉप हो जाता है जल्दी गर्म तो अपनाये ये टिप्स

कोरोना महामारी के बाद लोगो के काम पर काफी फर्क पड़ा है ,उनको दफ्तर का काम वर्क फ्रॉम होम के रूप मे दे दिया गया है। जिसे यूज़र्स लैपटॉप मोबाइल फोन के रूप मे पूरा करेंगे।  लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय उसके जल्दी गर्म होने की समस्या सभी यूजर्स को परेशान करती है। अक्सर देखने को मिलता है कि कुछ देर तक लैपटॉप का उपयोग करने के बाद वह ओवरहीट होने लगता है।जिससे उसके खराब होने का और फटने का खतरा होता है।

1. लैपटॉप के अंदर वेंटिलेशन को देखते हुए  सीपीयू पंखे होते हैं,जो हमेसा साफ़ होने चाहिए।

2. आप लैपटॉप के अंदर जमी धूल को अपने आप भी साफ कर सकते है ,लेकिन आपको लैपटॉप के हार्डवेयर की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

3. लैपटॉप को हमेसा ओरिजिनल चार्जर से चार्ज करे।