अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोके जाने को लेकर सपा का प्रदर्शन, राजभवन कूच

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। लखनऊ में अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित किया। इसके बाद वह पार्टी के विधायकों व विधान परिषद सदस्यों के साथ राजभवन जा रहे हैं। राजभवन को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है। उधर अखिलेश यादव के प्रयागराज दौरे को स्थगित करने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में विरोध पर उतरे हैं। प्रयागराज में पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के विधायकों व एमएलसी के साथ पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को लेकर राजभवन कूच कर रहे हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनको प्रयागराज जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने पर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कल रात मेरे घर की रेकी करवाई गई थी।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की नीयत साफ नहीं थी और सरकार नहीं चाहती है कि मैं छात्रों से मिलूं जबकि मेरे कार्यक्रम का विवरण 27 दिसंबर को भेज दिया गया था। अखिलेश ने कहा कि यह सरकार छात्रों से डर गई है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज जाने के कार्यक्रम की दोबारा दो फरवरी को जानकारी दी गई और कल अंतिम समय में कार्यक्रम रद कर दिया गया।

अखिलेश ने कहा कि पुलिस को एयरपोर्ट के अंदर जाने का अधिकार नहीं है लेकिन पुलिस अधिकारी अंदर गया और मुझे चार्टर्ड प्लेन पर चढऩे से रोक दिया गया। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाषा देखिए। उन्होंने कहा कि मैं अराजकता फैलाने जा रहा था। उनकी तो एक ही रूचि है, जो पसंद न आए उसका एनकाउंटर कर दो। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बता दें कि मेरे ऊपर कभी कोई धारा लगी है। वह मेरे बारे में कह रहे है कि मेरे जाने से प्रयागराज में माहौल खराब हो जाएगा। मुख्यमंत्री पर तो तमाम धाराओं में केस चल रहे। चुनाव आयोग का रिकार्ड देखिए।

अखिलेश ने इन आरोपों का खंडन किया कि उनके वहां जाने से हिंसा भड़क सकती थी। अखिलेश ने कहा कि आपको देखना चाहिए कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कितने आरोप लगे हैं। आज अफसर उन्हीं के कहने पर हिंसा फैला रहे हैं। लोगों ने हिंसा करना उन्हीं से सीखा। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगे आरोपों की तख्ती दिखाकर पूछा कि क्या प्रदेश में कभी कोई ऐसा मुख्यमंत्री हुआ है जिस पर इतने सारे आरोप लगे हों। उन्होंने कहा कि मुझे इस समय प्रयागराज में होना चाहिए था। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का स्थान बेहद अहम है। योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार छात्रों के भविष्य से खेल रही है।