अंजलि अरोड़ा ने करणवीर बोहरा की पोल खोलते हुए दावा किया है? कि वो उनके साथ रिलेशनशिप का दिखावा करें..

कंगना रनौत के रिऐलिटी शो लॉकअप में पहले साइशा शिंदे मुनव्वर फारूकी के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कर चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ अंजलि अरोड़ा का दावा है कि करणवीर बोहरा उनसे रिलेशनशिप का दिखावा करने को कहने आये थे।और कहा, कि शो में यही चीजें बिकती हैं। इतना ही नहीं करणवीर ने कहा था कि उनकी उम्र में ज्यादा फासला है। वो ऐसा करेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा। और कहा कि अंजलि उन पर क्रश होने की ऐक्टिंग कर सकती हैं। और अंजलि ने ये सारी बातें मुनव्वर फारूकी से कहीं।  एकता कपूर का रिऐलिटी शो लॉकअप इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं।और शो की कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा ने अब करणवीर की पोल खोली है। अंजली ने गुरुवार के एपीसोड में मुनव्वर को बताया, कि करणवीर अपनी पत्नी की तस्वीर लेकर आए और बोले, इस गेम में ये मैं और तुम हो।और  मैंने उनसे कहा कि मैं समझी नहीं हूँ। केवी मुझसे रिलेशनशिप बनाने के लिए कह रहे थे। मुनव्वर बोले, तुम सीरियस हो, यह तो पागलपन है। अंजलि हसतें हुए बोलीं, कि उन्होंने कहा कि यही बिकता है।एक तरफ़ा प्यार। मेरी उम्र हो गई है लेकिन तुम यंग हो। अगर तुम मुझे पसंद करने लगोगी तो लोगों को भी पसंद आएगा। तो अंजलि ने बताया कि मैंने पूछा कि मुझे करना क्या होगा? इस पर केवी ने  बताया, तुझे दर्शकों को दिखाना पड़ेगा कि मैं उनके लिए पागल हो गई हूं। अंजलि ने बताया कि मैंने मना कर दिया। मुनव्वर ने उनसे पूछा कि क्या तुम ये सब ट्राई करना चाहोगी? और शायद तुम्हें वह अट्रैक्टिव लगे और उनसे प्यार हो जाए। मुनव्वर अंजलि को चिढ़ाने लगे तो उन्होंने मुनव्वर से कहा, मैं तुमको पीटूगी। और यह बात मुझे सीक्रेट ही रखनी थी।