वाराणसी-प्रयागराज रेल मार्ग का सफर कम समय में हो सकेगा तय

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से रेल विकास निगम लिमिटेड दोहरीकरण परियोजना पर तेजी से काम कर रहा है। अक्तूबर 2023 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है। कुल 1293.72 करोड़ रुपये पहले से स्वीकृत हैं।

दोहरीकरण कार्य में तेजी लाने के लिए रविवार को महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी और मंडल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन का दौरा किया था। परियोजना चार फेज में पूरी होगी।

43 किलोमीटर के दूसरे फेज में ज्ञानपुर-रामनाथपुर का काम चल रहा है प्रथम फेज में बनारस जंक्शन से ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन तक कुल 57 किलोमीटर का काम पूरा कर लिया

जिसके बाद 11 किलोमीटर रामनाथपुर-झूंसी और नौ किलोमीटर झूंसी-प्रयागराज का काम होगा।