रेड कार्पेट पर दिखा बॉलीवुड हस्तियों का जलवा, कबीर खान और मिनी माथुर के अलावा ये सितारे भी आए नजर

मार्वल स्टूडियो की दीवाली एंटरटेनमेंट ‘इटर्नल्स’ मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 25वीं फिल्म है। इस फिल्म में 10 नए सुपरहीरो दुनिया के सामने आए हैं जिन्हें पर्दे पर पहले कभी नहीं देखा गया। पांच नवंबर यानि दीवाली के अगले दिन यह फिल्म रिलीज होगी। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

रेड कार्पेट पर दिखा बॉलीवुड सितारों का जलवा

कबीर खान, मिनी माथुर, जिम सरभ, कुबरा सैत, विजय वर्मा जैसे कई कलाकार रेड कार्पेट पर अनोखे अंदाज में नजर आए। साथ ही वह फिल्म को लेकर भी काफी उत्साहित दिखे। उनकी तस्वीरे भी खूब पसंद की जा रही हैं। ‘इटर्नल्स’ की रिलीज जैसे जैसे करीब आती जा रही है, इस फिल्म के जरिये एमसीयू से जुड़ने जा रहे किरदारों और कलाकारों दोनों को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस दौरान जहां कबीर और मिनी हमेशा की तरह  मस्ती के अंदाज में नजर आए तो वहीं कुब्रा सेत और जिम सरभ ने भी रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। फिल्म की बात करें तो एमसीयू के प्रशंसकों और इसकी कहानियों व फिल्मों का लगातार अनुसरण करते रहे दर्शक भी जानना चाहते हैं कि आखिर ये ‘इटर्नल्स’ कौन हैं? क्या वे एवेंजर्स से भी ज्यादा शक्तिशाली हैं? फिल्म ‘इटर्नल्स’ को लेकर अभी से फैंस थ्योरीज और अनुमानों का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। 

इटर्नल्स’ में जेम्मा चेन, रिचर्ड मैडेन, कुमैल नानजियानी, लिया मैकहग, ब्रायन टायरी हेनरी, लॉरेन रिडलॉफ, बैरी केओघन, डॉन ली, किट हरिंगटन के साथ सलमा हायेक और अकादमी पुरस्कार विजेता एंजेलिना जॉली प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘इटर्नल्स’ फिल्म एमसीयू में अब तक के नए किरदारों की सबसे बड़ी कास्ट है। एक मायने में यह अनूठा भी है क्योंकि ग्रुप में जितने पुरुष हैं उतनी ही महिलाएं भी हैं और यह अब तक का सबसे इंटरनेशनल और विविधता वाले कलाकारों का एक साथ आना भी है।