मेरठ हत्याकांड: पत्नी और प्रेमी को मर्चेंट नेवी अफसर की नृशंस हत्या के आरोप में जेल

मेरठ की एक अदालत ने मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या के आरोप में उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोप है कि दोनों ने सौरभ को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया, फिर चाकू से गोदकर हत्या की और शव के टुकड़े कर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया।

पत्नी और प्रेमी पर हमलावर हुए वकील

बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेशी के बाद बाहर निकलते समय वकीलों के एक समूह ने मुस्कान और साहिल पर हमला कर दिया। पुलिस को बीच-बचाव कर मानव श्रृंखला बनाकर दोनों को बचाना पड़ा। गुस्साए वकीलों ने साहिल के कपड़े पकड़ लिए और उसे पीटने की कोशिश की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

हत्या का खुलासा: नशीली दवा, चाकू और सीमेंट से भरा ड्रम

यह दर्दनाक घटना तब सामने आई जब 4 मार्च को सौरभ राजपूत (29) के लापता होने की खबर मिली। पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल 2019 से रिश्ते में थे। दोनों ने मिलकर पहले सौरभ को खाने में नशीली दवा दी, फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े कर एक प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट और रेत भरकर छिपा दिया। हत्या के बाद दोनों शिमला घूमने चले गए और 17 मार्च को वापस लौटे।

लंदन से लौटे सौरभ की बेहोश कर हत्या

पुलिस जांच में पता चला कि सौरभ 24 फरवरी को लंदन से लौटे थे, जहां वह एक बेकरी में काम कर रहे थे। 4 मार्च को मुस्कान ने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। जब सौरभ बेहोश हो गए, तो साहिल घर आया और दोनों ने मिलकर बाथरूम में चाकू और रेजर से सौरभ के शव के टुकड़े किए। फिर बाजार से ड्रम और निर्माण सामग्री खरीदकर शव को उसमें छिपा दिया। पुलिस ने शव और हत्या के हथियार उनके इंद्रा नगर फेज 2 स्थित किराए के मकान से बरामद किए।

2016 में हुई थी शादी, 6 साल की बेटी को पहले ही भेज दिया था नानी के घर

मुस्कान और सौरभ की शादी 2016 में हुई थी। उनकी एक छह साल की बेटी भी है, जिसे हत्या से पहले ही मुस्कान ने अपनी मां के घर भेज दिया था।

‘उसे जीने का हक नहीं’: मुस्कान के माता-पिता ने मांगी मौत की सजा

मुस्कान के माता-पिता ने अपनी बेटी के कृत्य पर गहरा अफसोस जताया और उसके लिए मौत की सजा की मांग की है। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा, “सौरभ ने अपनी नौकरी और परिवार दोनों को मुस्कान के लिए छोड़ दिया था, लेकिन उसने उसके साथ ये किया। उसने जीने का हक खो दिया है। ऐसे इंसान को जिंदा रहने का कोई अधिकार नहीं।”

मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने भावुक होते हुए कहा, “अगर मुझे पता होता कि मेरी बेटी ऐसा करेगी, तो अच्छा होता कि वो पैदा ही न होती।”

‘साहिल ने उसे ड्रग्स की लत लगा दी’

मुस्कान के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का साहिल से मिलना उसकी बरबादी की शुरुआत थी। “साहिल ने उसे ड्रग्स की लत लगा दी, जिससे उसकी सेहत और मानसिक स्थिति खराब हो गई।”

सौरभ की मां रेनू देवी ने भी मुस्कान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, “मैंने उनके सुखी जीवन के लिए सब कुछ सहा, लेकिन उसने मेरे बेटे को मुझसे दूर कर दिया और आखिरकार उसकी जान ले ली। उसने मेरा पूरा परिवार बर्बाद कर दिया।”

इस नृशंस हत्या ने पूरे मेरठ शहर को झकझोर कर रख दिया है। लोगों में भारी आक्रोश है, और न्याय की मांग जोर पकड़ रही है।